December 24, 2024

हटेगी पाली में बनी अवैध पार्किंग, ग्रामीणों की मेहनत रंग लाई

Faridabad/Alive News : पाली चौकी के पास में बनाई गई पार्किंग को लेकर प्रशासन ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। बुधवार तक इसमें आरटीओ द्वारा पकड़े गए कोई वाहन नहीं खड़े किए जाएंगे और बुधवार के बाद इसको यहां से हटाने का निर्णय होगा। प्रशासन के फैसले पर ग्रामीणों ने खुशी का इजहार किया और पाली चौकी पर जाकर लड्डू बांटे। पाली क्रेशर जोन के प्रधान
धर्मबीर भड़ाना इस अवसर पर जिला प्रशासन, जिला वन अधिकारी सहित पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारियों का आभार जताया और कहा कि यह गांव की लड़ाई थी, जिसमें आज उनको जीत मिली है।

माता रानी के आशीर्वाद से अब यह पार्किंग यहां से हट जाएगी और पार्किंग के नाम पर लोगों की जेब पर डाली जाने वाली डकैती से उन्हें छुटकारा मिलेगा। श्री भड़ाना ने बताया कि यहां पर पार्किंग बनाकर गाड़ी वालों से 10-10 हजार रुपए पर्ची काटी जा रही थी, पार्किंग यहां से हट जाने के बाद लोगों को राहत मिलेगी। धर्मबीर भड़ाना ने इस लड़ाई में साथ देने वाले ग्रामीणों, मीडियाकर्मियों सहित सभी का आभार प्रकट किया। सभी पाली, मोहब्ताबाद गांव वालों के लिए यह खुशी की बात है और आज के बाद यहां पर कोई गाडी खड़ी नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि एसडीएम बडख़ल ने पहले ही कहा था कि अगर यह वन भूमि हुई थी, पार्किंग यहां से हटा दी जाएगी। जिसको लेकर ग्रामीणों ने जिला वन अधिकारी से मुलाकात की और उन्होंने इस भूमि बाबत लिखकर दिया कि यह वन भूमि है। इस पर किसी प्रकार का निर्माण न किया जाए। इस मौके पर धर्मबीर भड़ाना के साथ रघबर प्रधान, संजय प्रधान, श्यामबीर, विनोद, विक्रम, प्रकाश पंडित, धर्मेन्द्र, मनोज, महेश, संजय नागर, कविराज, देशराज, तोता, भालू आदि
मौजूद रहे।

ज्ञातव्य है कि खुशाल मलिक नामक पूर्व ईटीओ अधिकारी ने रैडक्रास की पर्ची कटवाकर पाली चौकी के नजदीक पार्किंग बनाने का ठेका लिया था, जिसका ग्रामीणों ने जमकर विरोध किया। इसके बाद जिला वन अधिकारी राजकुमार यादव ने इसे वन क्षेत्र बताते हुए यहां पर किसी भी प्रकार का निर्माण न करने का आग्रह जिला उपायुक्त महोदय से किया। इस पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम व जिला उपायुक्त ने निर्णय लिया कि इसको यहां से शिफ्ट करने के विषय में
बुधवार को निर्णय लिया जाएगा।

इस मौके पर चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश ने जानकारी देते हुए बताया कि एसडीएम साहब ने उनको अवगत कराया है कि उनकी जिला उपायुक्त महोदय से बात हुई है बुधवार को इस पार्किंग को यहां से हटा दिया जाएगा और कहीं अन्यत्र इसे शिफ्ट कर दिया जाएगा। तब तक यहां पर कोई गाड़ी आरटीओ द्वारा नहीं खड़ी की जाएगी।