December 23, 2024

अवैध शराब तस्करी करते आरोपी ऑटो सहित काबू

Faridabad/Alive News: पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में एक ऑटो चालक को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम विवेक है जो फरीदाबाद के एसजीएम नगर का रहने वाला है। आरोपी की उम्र 23 वर्ष है और वह ऑटो चलाने का काम करता है। पुलिस चौकी की टीम ने गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को ऑटो में रखी अवैध शराब सहित बल्लभगढ़ बस स्टैंड के सामने से काबू कर लिया। ऑटो से अवैध देसी शराब मस्ताना की 37 पेटी बरामद की गई।

आरोपी से जब शराब से संबंधित कागजात मांगे गए तो वह आनाकानी करने लगा जिसके पश्चात आरोपी को थाने लाकर उसके खिलाफ अवैध शराब अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके पूछताछ शुरू की गई। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी ऑटो चलाता है। आरोपी ने बताया कि यह शराब वह पलवल से लेकर आया था और यहां बटा पुल के पास एक व्यक्ति को सप्लाई करने के लिए ले जा रहा था जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया गया है।