January 23, 2025

अवैध शराब तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : अवैध शराब तस्करी मामले में पुलिस चौकी सेक्टर 21डी की टीम ने एक अवैध शराब सप्लाई करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस चौकी इंचार्ज को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि अंकित नाम का व्यक्ति अवैध देसी शराब अपनी स्कूटी पर ले जा रहा है। सूचना पर रेड कर आरोपी को अवैध शराब सहित सब्जी मंडी चौक सेक्टर 21डी से आरोपी को स्कूटी सहित काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 150 देसी मार्का मस्ताना के पव्वे बरामद हुए। पूछताछ के बाद आरोपी को अदालत में पेश कर जेल भेज दिया गया है।