January 23, 2025

अवैध नशा तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: अवैध शराब तस्करी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सचिन है जो फरीदाबाद के बडोली गांव का रहने वाला है। क्राइम ब्रांच की टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि आरोपी पोलो गाड़ी में अवैध शराब भरकर सेक्टर 9 बाईपास रोड से होते हुए जाएगा। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने सेक्टर 9 बाईपास रोड पर आने जाने वाले वाहनों की निगरानी शुरू कर दी। कुछ समय पश्चात ही आरोपी पोलो गाड़ी लेकर सर्वोदय चौक की तरफ से वहां पहुंचा। पुलिस को देखकर आरोपी भागने की कोशिश करने लगा परंतु पुलिस ने उसे मौके से काबू कर लिया। आरोपी गाड़ी की तलाशी लेने पर उसमें से देसी शराब मस्ताना की 10 पेटी बरामद की गई।