December 26, 2024

आईआईटी दिल्ली दुनिया के टॉप 200 शिक्षण संस्थानों में शामिल, जानें और कौन सी यूनिवर्सिटी किस रैंक पर

New Delhi/Alive News: आईआईटी दिल्ली समेत तीन भारतीय उच्च शिक्षण संस्थान दुनिया के टॉप 200 संस्थानों की सूची में शामिल हुए हैं। लंदन में देर रात जारी हुई क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग-2022 में आईआईटी बॉम्बे को 177वीं, आईआईटी दिल्ली को 185वीं और आईआईएससी बंगलूरू को 186वीं रैंक मिली है। आईआईटी बॉम्बे ने लगातार चौथी बार टॉप 200 में जगह बनाई है।

2022 की रैंकिंग में एमआईटी को पहला तो वर्ष 2006 के बाद ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी को दूसरा और स्टेनफोर्ड यूनिवर्सिटी को तीसरा स्थान मिला है।
इस साल रैंकिंग में 35 भारतीय संस्थानों को जगह मिली है। हालांकि पिछले साल की तुलना में आईआईटी बॉम्बे और आईआईएससी बंगलूरू की रैंकिंग में गिरावट आई है जबकि आईआईटी दिल्ली के प्रदर्शन में लगातार सुधार हो रहा है। 500 संस्थानों की सूची में सात संस्थानों की रैंकिंग में सुधार, सात में गिरावट आई है तो 14 की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

इसके अलावा सात नए संस्थानों ने इसमें जगह बनाई है। दुनिया भर से 1300 विश्वविद्यालय और संस्थानों ने रैंकिंग में हिस्सा लिया था। रैंकिंग में शिक्षा की गुणवत्ता, शिक्षक-छात्र अनुपात, शोध, पेपर प्रकाशित आदि नियमों को परखा जाता है। जिसमे आईआईटी बॉम्बे- 177, आईआईटी दिल्ली- 185, आईआईएससी बंगलूरू-186, आईआईटी मद्रास-255,आईआईटी कानपुर-277, आईआईटी खड़गपुर-280, आईआईटी गुवाहाटी -395, आईआईटी रुड़की-400 शामिल है।

आईआईटी दिल्ली दूसरा सबसे बेहतरीन संस्थान
आईआईटी दिल्ली को दूसरे सबसे बेहतरीन संस्थान का खिताब मिला है। पिछले वर्षों के मुकाबले आईआईटी दिल्ली अपने शोध कार्यों की बदौलत रैंकिंग में सुधार कर रही है। पिछले वर्ष इसकी रैंक 193वीं थी।

जेएनयू पहली बार शामिल
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय को पहली बार इस सूची में आने में कामयाबी मिली है। जेएनयू को 561-570वां स्थान मिला है। जबकि दिल्ली विश्वविद्यालय 501-510 में शामिल है। आईआईटी हैदराबाद को 591-600 के बीच जगह मिली है। इसके अलावा रैंकिंग में जामिया मिल्लिया इस्लामिया, ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी, जामिया हमदर्द, बीएचयू, एएमयू, पंजाब यूनिवर्सिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, शिक्षा और अनुसंधान,आईआईआईटी इलाहाबाद आदि संस्थानों के नाम शामिल हैं।