January 23, 2025

आईआईटी बाम्बे ने जारी किया जेईई एडवांस का परीक्षा परिणाम

New Delhi/Alive News : आईआईटी बाम्बे ने रविवार 11 सितंबर को जेईई एडवांस के परिणाम जारी कर दिया है। इस परीक्षा में कुल 155538 उम्मीदवारों ने भाग लिया था। वहीं कुल 40712 उम्मीदवारों ने इसमें सफलता प्राप्त की है। परिणाम को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक और डाउनलोड किया जा सकता है। जेईई एडवांस परीक्षा में आईआईटी बॉम्बे जोन के आरके शिशिर ने ऑल इंडिया रैंक-1 प्राप्त कर के टॉप किया है।

जेईई एडवांस टॉपर आरके शिशिर ने बीते माह ही कर्नाटक कॉमन एट्रेंस टेस्ट परीक्षा में भी फार्मेसी स्ट्रीम से टॉप किया था। इसके साथ ही उन्होंने इंजीनियरिंग कैटेगरी में चौथी रैंक हासिल की थी। आज रविवार 11 सितंबर को उनके नाम एक कामयाबी जुड़ गई है। उन्होंने 360 में से 314 अंक प्राप्त कर के ऑल इंडिया रैंक 1 प्राप्त की है।

केसीईटी और जेईई एडवांस में टॉप करने से पहले उन्होंने जेईई मेन परीक्षा में 56वीं और किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा में दूसरी रैंक प्राप्त की थी। किशोर वैज्ञानिक प्रोत्साहन योजना परीक्षा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस की ओर से आयोजित की जाती है।