New Delhi/Alive News: प्रदेश सरकार द्वारा इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी से बीटेक डिग्री, डिप्लोमा के लिए शैक्षणिक वर्ष 2009-10 तक नामांकित युवाओं के उत्तीर्ण प्रमाण-पत्र वैध माने जाएंगे।
इग्नू द्वारा प्रदान की गई सभी बीटेक डिग्री, डिप्लोमा इंजीनियरिंग में, जिसमें युवा शैक्षणिक वर्ष 2009-10 तक नामांकित थे। उन युवाओं के प्रमाण-पत्र उनकी प्रारंभिक नियुक्तियों और पदोन्नति के उद्देश्य के लिए वैध माने जाएंगे। तकनीकी शिक्षा विभाग जो कि नोडल विभाग है, को इन निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है।