November 25, 2024

इग्नू परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि आज, विद्यार्थी ऐसे कर सकते है आवेदन

New Delhi/Alive News : इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) जून 2022 टर्म एंड परीक्षा के लिए आवेदन विंडो शुक्रवार को बंद कर देगा। उम्मीदवार 200 रुपये प्रति कोर्स के शुल्क का भुगतान करके ignou.ac.in पर ऑनलाइन फॉर्म जमा कर सकते हैं। 1100 रुपये (प्रति कोर्स अतिरिक्त 200 रुपये) के विलंब शुल्क के साथ फॉर्म जमा करने की तिथि 26 जून से 30 जून तक है।

मिली जानकारी के अनुसार इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय की ओर से जारी आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि जून-2022 तक परीक्षा के लिए छात्रों द्वारा परीक्षा फॉर्म जमा करने के लिए ऑनलाइन लिंक अब अनुसूची और आवश्यक दिशा-निर्देशों के साथ खुला है। छात्र ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा कर सकते हैं। परीक्षा 22 जुलाई से शुरू होगी और 5 सितंबर, 2022 को समाप्त होगी। पात्र छात्रों के हॉल टिकट टर्म एंड परीक्षा शुरू होने से लगभग 7 से 10 दिन पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किए जाएंगे।