January 23, 2025

एनआईटी विधानसभा की समस्या को अनदेखा करना ठीक नही : विधायक

Faridabad/Alive News : ग्रीवेंस कमेटी की मीटिंग में विधायक नीरज शर्मा ने अपनी विधानसभा के वार्ड 5 बालकल्याण स्कूल पॉकेट, वेद रोड़, जीवन नगर भाग 1 एवं 2 की नारकीय स्थिति को लेकर ग्रीवेंस कमेटी के अध्यक्ष उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के समक्ष रखा। जिस पर दुष्यंत चौटाला ने विधायक नीरज शर्मा की प्रशंसा भी की। विधायक नीरज शर्मा में बताया कि बालकल्याण स्कूल पॉकिट को लेकर उनके द्वारा विधानसभा मे प्रश्न लगाए गए, लेकिन कोई उचित कार्य नहीं हुआ।

जिस पर संज्ञान लेने उपरांत नगर निगम द्वारा सिर्फ टेंपरेरी सफाई कराई गई और आज इस बात को लगभग 2 वर्ष हो गए आज तक पूर्ण समाधान नहीं हुआ है। ऐसी ही स्थिति में वार्ड 5 के वैध रोड़ की है। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि जीवन नगर भाग 1 एवं 2 की स्थिति नारकीय है। जलभराव की इतनी अधिक समस्या है कि करोना कार्यकाल में पानी खड़ा खड़ा हरा हो गया इसमें से खुद विधायक को गुजरना पड़ा, उसके बावजूद आज तक कोई उचित कार्यवाही नहीं हुई जगह-जगह गलियां टूटी पड़ी हैं, मैन रास्ते नही है।

ग्रीवेंस कमेटी में नगर निगम अधिकारियों ने कहा कि फंड की कमी के कारण से कार्य नहीं हो पा रहे हैं। जिस पर ग्रीवेंस कमेटी के अध्यक्ष उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने विधायक नीरज शर्मा को विश्वास दिलाया कि नगर निगम आयुक्त खुद मौके पर जाकर इसका जायजा लेंगे और इसके एस्टीमेट तैयार करवाएंगे विकास कार्य करवाने की जिम्मेदारी सरकार की है।

इसी कड़ी में विधायक नीरज शर्मा ने नगर निगम आयुक्त एंव अन्य अधिकारियों को लेकर एनआईटी विधानसभा वार्ड-5 के बाल कल्याणा स्कूल पाकेट एंव जीवन नगर भाग-1 एंव 2 का दौरा किया। नरकीय स्थिति देख आयुक्त नगर निगम फरीदाबाद ने अधिकारियों को दिशा निदेश दिए है कि जल्द से जल्द इनके एस्टीमेंट बनाकर तैयार करें, ताकि लोगो को नरकीय जीवन से निजात दिलांए।