December 24, 2024

फार्मासिस्ट वर्ग की अनदेखी, स्वास्थ्य सचिव से मिला प्रतिनिधिमंडल

Faridabad/ Alive News : गर्वमेंट फार्मासिस्ट एसोसिएशन ऑफ हरियाणा ने मुख्यमंत्री हरियाणा द्वारा दो वर्ष पूर्व चीफ फार्मासिस्ट के पद को राजपत्रित किए जाने की घोषणा को अभी तक लागू न करने के कारण रोष जताया है। इस संबध में राज्य प्रधान विनोद अध्यक्षता में एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल हरियाणा सरकार के स्वास्थय विभाग के सचिव से मिला। प्रतिनिधियों ने रोष व्यक्त करते हुए स्वास्थय विभाग की रीढ़ माने जाने वाले फार्मासिस्ट वर्ग की अनदेखी के बारे मेंं विस्तार से चर्चा की। जिसमें उन्होंने बताया कि दो वर्ष पूर्व सीएम ने चीफ फार्मासिस्ट के पद को राजपत्रित करने की घोषणा की थी, लेकिन उस पर अमल नही किया गया। प्रतिनिधि मंडल में सचिव योगेश्वर, अरूण भाटी, कृष्ण जांगड़ा, धर्मपाल, राजबीर दूहन, राजकुमार दहिया, जसविंदर, रामनिवास और रमेश सहित अच्छी खासी तादाद में फार्मासिस्ट मौजूद रहे।