December 27, 2024

आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर सबको मिलेंगी मुफ्त बिजली : धर्मवीर भड़ाना

Faridabad/Alive News: नवदीप सेवा समिति ट्रस्ट एवं लॉयर्स जस्टिस फॉर्म के सहयोग से श्री राम लला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की पूर्व संध्या पर कंबल वितरण एवं भंडारे प्रसाद का आयोजन एनआईटी फरीदाबाद क्षेत्र में किया गया। इस अवसर पर विषेश अतिथि के रूप में आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर भड़ाना उपस्थित रहे। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक दशरथ चौरसिया ने आए हुए विशेष अतिथि सहित सभी अतिथियों का पटका पहनाकर व स्मृति भेंट कर स्वागत किया।

इस मौके पर आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी और यहां के निवासियों को पंजाब एवं दिल्ली की तर्ज पर सारी सुविधाएं चाहे वह पानी की हो बिजली की या शिक्षा की एवं स्वास्थ्य के मुफ्त में प्रदान की जाएंगी। इस मौके पर संस्था के पदाधिकारी समेत आम आदमी पार्टी जिला सचिव मेहरचंद हरसाना एवं आम आदमी पार्टी की दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।