January 14, 2025

आइडियल स्कूल अगवानपुर का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत

Faridabad/Alive News: अगवानपुर रोशन नगर स्थित आइडियल पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षाओं में एक बार फिर परचम लहराया है। परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए स्कूल के प्रिंसिपल और अध्यापकों ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

स्कूल की प्रधानचार्या रीता खन्ना ने बताया कि दसवीं कक्षा के छात्र सत्यम कुमार ने 89 प्रतिशत, आरोही मिश्रा ने 81.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। हिंदी में आरोही मिश्रा एवं प्रिया यादव ने 91, गणित में सत्यम कुमार 93 अंक, सामाजिक विज्ञान में आरोही मिश्रा व प्रिया यादव 86 अंक, आईटी में सत्यम कुमार ने 96 अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया है।

स्कूल की प्रधानचार्या रीता खन्ना, निदेशक सुदेश भड़ाना एवं स्कूल के चेयरमैन राकेश भड़ाना ने सभी बच्चों को रिजल्ट घोषित होने के बाद स्कूल बुलाया और मिठाइयां खिलाकर बधाई दी। विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कमाना करते हुए हमेशा तरक्की के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।