January 23, 2025

आईसीएसई बोर्ड का रिजल्ट जारी, 96.8 प्रतिशत अंक के साथ प्रतीक राज ने किया जिला टॉप

Faridabad/Alive News: आईसीएसई बोर्ड द्वारा जारी रिजल्ट में 21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल के बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। स्कूल में कक्षा बारहवीं के कुल 63 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी जिसमें विज्ञान विभाग से 27 छात्र और वाणिज्य विभाग से 36 छात्र उत्तीर्ण हुए।

बारहवीं कक्षा में विज्ञान संकाय में प्रतीक राज ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर स्कूल टॉप किया है। वहीं कार्तिकेय छाबरा ने 90.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और मुस्कान व आकांक्षा सिंह ने 90. 8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान प्राप्त किया।

इसके अलावा अंग्रेज़ी विषय में प्रतीक राज व मुस्कान ने 97 प्रतिशत, रोहन पपरेजा व प्रचेता ने 95, अकांक्षा ने 94, यशिका ने 93, मोनिका राठौर, सहजप्रीत, ओजस्वी भरमी, अदिति, कार्तिकेय छाबरा ने 92, श्रुति शर्मा, सक्षम, साक्षी कुमारी ने 91, सिमरजीत, भूमिका कश्मिरा, नंदिनी चौहान, आर्यन ने 90 प्राप्त किये। कप्यूटर साइंस विषय में प्रतीक राज ने 92, साइकॉलौजी विषय में सक्षम श्रीवास्तव ने 96, प्रचेता ने 91अंक प्राप्त कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

इसके अलावा गणित विषय में प्रतीक राज, रोहन पपरेजा, कार्तिकेय, मोनिका राठौर ने 100, भव्या 98, सिमरजीत 97, ओजस्वी भरमी 95, प्रीयांशु 93, श्रुति शर्मा, तुषार 92, पावनी अग्रवाल और सहजप्रीत ने 91 अंक प्राप्त किए है। उधर, फिजिक्स विषय में प्रतीक राज 96, प्रचेता, यशिका 93, ओजस्वी भरमी, कार्तिकेय छाबरा ने 92, आकांक्षा ने 90 अंक प्राप्त किये।

तथा कैमिस्ट्री विषय में प्रतीक राज ने 99, जीव विज्ञान में आकांक्षा, आर्यन, सक्षम श्रीवास्तव ने 95, यशिका, चौहान ने 94, ज्ञानवीर ने 93, प्रचेता, ज़हीर ने 90, कॉमर्स विषय में रोहन पपरेजा ने 94, श्रुति शर्मा ने 92, भूमिका कश्मिरा, सहजप्रीत ने 90 अंक प्राप्त किया है। ऐसे ही अर्थशास्त्र में रोहन ने 92, मोनिका राठौर ने 91अंक प्राप्त किये। वही शारीरिक शिक्षा में मुस्कान ने 95, आकांक्षा, कार्तिकेय छाबरा ने 94, साक्षी कुमारी ने 90 अंक प्राप्त किये।

इस अवसर पर स्कूल के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान एवं उपाध्यक्षा चन्द्रलता चौहान, विद्यालय की एकेडमिक एंड एक्सिलेंस हेड मुक्ता सचदेव व प्रधानाचार्या अपर्णा शर्मा ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।