Faridabad/Alive News : आईएएस सलोनी शर्मा ने वीरवार को फरीदाबाद नगर निगम में एडिशनल कमिश्नर का पदभार संभाल लिया है और उसके बाद निगम कमिश्नर धीरेंद्र खड़गटा से मुलाक़ात की। पदभार संभालने के तुरंत बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ मीटिंग की और परिचय के बाद आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
इस मौक़े पर निगम के अधिकारियों ने उनका बुक्का देकर स्वागत किया। उन्होंने कहा की फ़रीदाबाद शहर को स्वच्छ और सुंदर के साथ साथ ग्रीन फरीदाबाद बनाना ही उद्देश्य रहेगा। एडिशनल निगम कमिश्नर सलोनी शर्मा इससे पहले झज्जर की एडीसी रही हैं और 2019 बेच की आईएएस अधिकारी हैं।