January 23, 2025

अभिनेत्री कियरा की फिल्म सत्य प्रेम की कथा सुपरहिट होने पर पति सिद्धार्थ ने जमकर की तारीफ

Delhi/Alive News:बॉलीवुड फेमस अदाकरा कियारा आडवाणी दर्शको के बीच चर्चा में रहती है इन दिनों कियारा और अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ से दर्शको से सुर्खिया बटोर रही है। अभिनत्री कियारा आडवाणी और अभिनेता कार्तिक आर्यन की फिल्म रिलीज हो चुकी है। जिसे शुरुआती तौर पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। कियारा आडवाणी और कार्तिक की अदाकारी को फैंस ने खूब सराहा। कियारा की फिल्म देख उनके पति और अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा अपनी पत्नी और उनकी फिल्म पर अपना प्यार बरसाने से खुद को रोक नहीं पाए। सिद्धार्त ने कियारा की फिल्म की जम कर तारीफ की है।

सिद्धार्थ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कियारा की तस्वीर साझा की, जो उनके फिल्म के एक सीन से ली गई है। तस्वीर साझा करते हुए सिद्धार्थ ने कैप्शन में लिखा, “एक उचित सोशल मैसेज के साथ एक लव स्टोरी, जो पूरी कास्ट की बढ़िया परफॉर्मेंस से भरा हुआ है, लेकिन कथा (कियारा आडवाणी) आपके पास मेरा दिल है। बहुत खुश हूं कि तुमने यह किरदार निभाने का फैसला किया। इतना प्रभावशाली और बारीक परफॉर्मेंस। आपको और पूरी टीम को बधाई।” साथ ही उन्होंने कार्तिक आर्यन और साजिद नाडियाडवाला को भी बधाई दी।

अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्यार को देखकर और उनके जरिए की गई तारीफ को सुन कियारा भी बहुत खुश हो गईं। कियारा ने सिद्धार्थ के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उनकी स्टोरी को दोबारा शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “थैंक यू मेरे लव।” इसके साथ उन्होंने कई लव इमोजी भी शेयर किए।

‘सत्यप्रेम की कथा’ 29 जून को ईद के मौके पर रिलीज हुई और पहले ही दिन फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई की। कार्तिक और कियारा के साथ सुप्रिया पाठक कपूर, गजराज राव, सिद्धार्थ रंधेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया भी मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म ने पहले नौ करोड़ रुपये की कमाई की है।

कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन इस फिल्म के लिए दूसरी बार साथ आए हैं। इससे पहले दोनों एक साथ फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में नजर आए थे। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था। कियारा आडवाणी अगली बार फिल्म ‘गेम चेंजर’ में नजर आएंगी। कार्तिक आर्यन के पास ‘भूल भुलैया 3’ है और सिद्धार्थ मल्होत्रा ‘योद्धा’ में नजर आएंगे।