December 24, 2024

पति ने पत्नी की गला दबाकर की हत्या, फिर पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कर दी सूचना

Faridabad/Alive News: डबुआ के उत्तम नगर में एक व्यक्ति ने गला दबाकर अपनी ही पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद खुद ही पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल करके पूछा कि अब क्या करूं। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में ले लिया और शव कब्जे में लेकर बादशाह खान अस्पताल भिजवाया है। महिला के स्वजन के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा।

पुलिस के अनुसार डबुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत उत्तम नगर में रहने वाला शिवम मूल रूप से उत्तरप्रदेश अलीगढ़ का रहने वाला है। वह नीलम चौक के पास एक फैक्ट्री में हेल्पर का काम करता है। करीब एक साल पहले उसकी शादी मीना नाम की युवती से हुई थी। शादी के बाद से ही उनके बीच मनमुटाव रहता था। किसी न किसी बात को लेकर उनके बीच झगड़ा होता था।

रविवार को छुट्टी होने के कारण शिवम घर पर था। दोपहर बाद उसकी पत्नी के साथ किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ी कि गुस्से में उसने गला दबाकर पत्नी की हत्या कर दी। इसके बाद खुद ही पुलिस को फोन करके हत्या की सूचना दी।

डबुआ थाना प्रभारी श्रीभगवान ने बताया कि आरोपित को हिरासत में लिया है। महिला के स्वजन के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम होगा। उनकी शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।