January 23, 2025

प्रेमी से मिलकर पति के साथ की मारपीट, मामला दर्ज

Palwal/Alive News: शहर थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर नामजद पत्नी सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस जांच अधिकारी कृष्ण कुमार के अनुसार निजी विद्यालय में कार्यरत व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसकी पत्नी के अवैध संबंध गांव मांडन जिला अलवरनिवासी मंजीत के साथ हैं। जिनको कई बार फोन पर बात करते हुए पकड़ा भी गया था।

मार्च 2021 को पीड़ित मंजीत के भाई प्रेमजीत से भी शिकायत करने पहुंचा तो परमजीत ने भी जान से मारने की धमकी दी। गत 23 जून की रात को पीड़ित की पत्नी उसे दूसरे कमरे में सोने की बात कहकर ले गई। पीड़ित कमरे में लेटने लगा तो उसी दौरान मंजीत वहां आ गया और दोनों ने मिलकर पीड़ित का स्वाफी से गला दबा दिया और मारपीट की।

पीड़ित ने अपने आप को जैसे-तैसे छुडाया और शोर मचाया तो आरोपी मंजीत विद्यालय के मेन गेट की दीवार फांदकर फरार हो गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।