January 23, 2025

परिजनों के साथ मिलकर पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी पति गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: क्राइम ब्रांच की टीम ने हत्या के मुकदमे में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अनिल तथा सुनील का नाम शामिल है। दोनों आरोपी फरीदाबाद की सुभाष कॉलोनी के रहने वाले हैं। आरोपी सुनील आरोपी अनिल का भाई है।

19 जनवरी को आदर्श नगर थाने में हत्या की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। जिसमें आरोपी अनिल ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी। महिला के भाई की शिकायत पर थाने में मुकदमा दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू की गई। क्राइम ब्रांच की टीम ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए गुप्त सूत्रों की सूचना के आधार पर आरोपी अनिल तथा सुनील को गिरफ्तार कर लिया।