January 23, 2025

मेडिकल व आईआईटी कॉलेज में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को मानव सेवा समिति करेगी सम्मानित

Faridabad/Alive News : जिले के सरकारी स्कूलों में जिन मेधावी विद्यार्थियों का मेडिकल व आईआईटी कॉलेज में दाखिला हुआ है। उन सभी को मानव सेवा समिति हरियाणा दिवस 1 नवंबर को सम्मानित करेगी।

समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, मानव सुपर 21 के संरक्षक अरुण आहूजा व रोशनलाल बोरड ने कहा है कि सरकारी स्कूलों में मेधावी विद्यार्थियों की कमी नहीं है। वह भी शीर्ष प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च अंक प्राप्त करके सफलता प्राप्त कर रहे हैं। ऐसे सफल विद्यार्थियों का सम्मान करने से और विद्यार्थियों को भी ऐसी सफलता प्राप्त करने की प्रेरणा मिलेगी। समिति के चेयरमैन अरुण बजाज व मानव सुपर 21 के संयोजक शिक्षाविद सुभाष शर्मा ने कहा है कि इस साल सरकारी स्कूलों के जिन विद्यार्थियों ने किसी भी मेडिकल व आईआईटी कॉलेज में दाखिला लेकर अपने स्कूल व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। वह अपने दाखिले का प्रमाण 23 अक्टूबर तक समिति के सेक्टर 10 मार्केट स्थित कार्यालय मानव भवन में शाम 5 से 7 के बीच में जमा कराएं।