Faridabad/Alive News: मानव सेवा समिति ने नीलकंठ मंदिर सेक्टर- 8 में आयोजित की जा रही। राम कथा के छठे दिन महामंडलेश्वर स्वामी जगत प्रकाश त्यागी ने कहा है कि बड़े पुण्य कर्मों से मानव जीवन मिलता है। इसका अधिक से अधिक सदुपयोग करना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए। आज की भागमभाग व्यस्त जिंदगी में अगर ऐसा पुण्य कार्य करने के लिए किसी के पास समय नहीं है तो निस्वार्थ भाव से जरूरतमंदों की मदद में लगे लोगों व सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से यह पुण्य कार्य जरूर करना चाहिए।
त्यागी ने मानव सेवा समिति द्वारा जरूरतमंद भाई बहनों की सेवा सहायता में चलाए जा रहे अनेकों सेवा कार्यों की प्रशंसा व सराहना करते हुए सभी दानी सज्जनों व समाजसेवियों से अपील की है कि वे समिति की हर संभव मदद करें। उन्होंने रामकथा के दानपात्र व आरती में आए हुए दान को अपनी ओर से समिति को भेंट करते हुए सभी दानी सज्जनों से अपील की कि वह समिति द्वारा बनाए जाने वाले नए मानव भवन निर्माण की सहायतार्थ समिति को अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग प्रदान करें।