January 20, 2025

ह्यूमन लीगल संस्था ने क्रिसमस पर गरीबों में बांटे कपड़े

Faridabad/Alive News : क्रिसमस दिवस के अवसर पर ह्यूमन लीगल एड एन्ड काईम कंट्रोल ओरगनाईजेशन संस्था द्वारा प्रेम नगर की झुग्गियों में गरीब लोगों को कपडे वितरित किए गए।

मौके पर मुख्य तौर पर अध्यक्ष अनुराग शर्मा, महासचिव राधिका बहल, कोषाध्यक्ष गुलशन कुमार, संस्था महिला सेल की प्रधान रिचा शर्मा, उपप्रधान मनोज राजपूत, सह-सचिव पिंकी चोपडा, सचिव बलराज के अलावा सदस्य रेखा, सुनीता, वंदना, रानी, करन, लक्ष्मण, सुनील और सागर आदि मौजूद थे।

सेक्टर-17 के नजदीक प्रेम नगर की झुग्गियों में आयोजित कपडे वितरित कार्यक्रम में संस्था के अध्यक्ष ने लोगों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी। उन्होने लोगों को क्रिसमस दिवस के बारे में बताया कि यह दिन यीशु से जुडा हुआ है। प्रौराणिक कथाओं में माना गया है कि इस दिन लोगों द्वारा भगवान यीशु से जो मांगा जाता है वह उसे पूर्ण करते है।