January 12, 2025

सम्राट मिहिर जयंती पर 16 राज्यों में विशाल वाहन रैली का आयोजन

Faridabad/Alive News : अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुराग गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के द्वारा आगामी 4 सितम्बर 2016 रविवार को 7 वे अन्तर्राष्ट्रीय गुर्जर दिवस आदि वराह चक्रवर्ती गुर्जर सम्राट मिहिर भोज महान की जयंती के 1200 वे प्रकाश वर्ष के उपलक्ष में फरीदाबाद में वाहन रैली का आयोजन किया जा रहा है।

रैली सुबह 10 बजे पाखल टोल टैक्स से अनखीर होते हुए 1 बजे गुर्जर भवन सेक्टर 16 पहुंचेगी। इस दिन भारत के 16 राज्यों में विशाल वाहन रैली निकलेंगी और अलग-अलग तरह के आयोजन होंगे। ये अब तक का गुर्जर समाज का सबसे बड़ा आयोजन होगा जिसे घर-घर में त्यौहार के रुप में मनाया जायेगा। गुर्जर सम्राट मिहिर भोज महान राष्ट्र रक्षक एवं धर्म रक्षक सम्राट थे 36 लाख की उनकी सेना थी ।

उनके द्वारा निर्मित चतुर्भुज मंदिर ग्वालियर में सर्वप्रथम हुआ था जीरो का उपयोग । इतिहासकार और विशेषज्ञों के अनुसार शून्य के ज्ञान की शुरूआत ग्वालियर से ही मानी जा रही है। शून्य का प्रयोग चतुर्भुज मंदिर में लगे शिलालेख पर सुबूत के तौर पर अंकित हैं। महामंत्री गौरव तंवर कारना ने बताया के इस दिन को सभी माताऐ बहने उत्सव के रुप में मानऐगी वो इस दिन रात को खीर पूरी बनायेंगी और अपने घरों में दीये जला कर इसको त्यौहार के रुप में मनायेंगी ।उन्होंने सभी से वाहन रैली की कवरेज करने हेतु निवेदन किया ।

इस अवसर पर हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष अनिल तंवर, राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेश फागना, जिला अध्यक्ष कपिल भड़ाना, मंजीत अवाना, देवेंद्र गुर्जर, सूबेदार गुर्जर, प्रदेश महासचिव प्रवीण फागना, बलराज चपराणा, संजय चपराणा, राम फागना, सुभाष बैसला एडवोकेट, विनोद गुर्जर, जगत फागना, पोरश फागना, सर्वर पोसवाल उपस्थित थे ।