December 23, 2024

5 राज्यों के 42 शहरों में किया जाएगा विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन

Faridabad/Alive News : आयकर दिवस के उपलक्ष्य में आयकर राजपत्रित अधिकारी संघ (ITGOA) उतर पश्चिम क्षेत्र (NWR) की पहल से 5 राज्यों के 42 शहरों में श्रीनगर से फरीदाबाद तक एक साथ व एक ही दिन 21 जुलाई 2022, को प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों व ITEF के सभी साथियों “महावीर इंटरनेशनल सोशल फाउंडेशन और रेड क्रॉस” के सहयोग से आयकर कार्यालयों में विशाल रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

इसी उपलक्ष्य में आयकर कार्यालय में 21 जुलाई 2022 को NEW CGO कॉम्प्लेक्स, NH-IV, में 10 बजे से 3 बजे के बीच रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमे विभाग के साथ साथ शहर के गणमान्य लोग भाग लेगें।