January 23, 2025

आंधी-बारिश से बड़ा हादसा, निर्माणाधीन बिल्डिंंग की दीवार गिरने से एक की मौत, दो घायल

Chandigarh/Alive News : हरियाणा के पानीपत में रविवार देर रात आई बारिश लोगों के लिए आफत की बारिश साबित हुई है। आंधी-तूफान से गांव गढ सरनाई में बड़ा हादसा हो गया। एक निर्माणाधीन इमारत की तीसरी मंजिल से एक दीवार नीचे झुग्गी पर आ गिरी। इससे झुग्गी में सो रहा एक युवक अपने दो बच्चे सहित नीचे दब गया। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को झुग्गी से बाहर निकाला और सामान्य अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जबकि बच्चों के सिर में गंभीर चोट लगने की वजह से उन्हें पीजीआई रेफर किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार गांव गढ़ सरनाई में राकेश (30) बेटे लक्ष्य (6), सोरिश (2) और पत्नी के साथ झुग्गी में सो रहा था। सोमवार सुबह करीब चार बजे तेज आंधी- तूफान आ गया। बारिश की वजह से अचानक पास के एक निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से ईंटें नीचे झुग्गी पर आ गिरी। इससे राकेश, लक्ष्य और सोरिश नीचे दब गए। जबकि राकेश की पत्नी बाहर निकल गई। परिजनों ने बताया कि राकेश दिहाड़ी मजदूरी करता था। सूचना मिलते ही सेक्टर 13-17 थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आगामी कार्रवाई शुरू की।