November 24, 2024

एचटेट परीक्षा: प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए टीम का गठित

Palwal/Alive News: उपायुक्त कृष्ण कुमार ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा 18 और 19 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता की परीक्षा हेतु अधिकारियों की बोर्ड के एक नामांकित व्यक्ति की संयुक्त टीम का गठन किया गया है। यह टीम दोनो दिन के सुबह और दोपहर बाद के सत्रों में प्रश्रपत्रों के सील्ड पैकिट प्राप्त करके परीक्षा केंद्रो पर पहुंचाएगी।

परीक्षा समाप्त होने के उपरांत यह टीम ओएमआर सीट्स के सील्ड पैकिट संबंधित परीक्षा केद्रों से प्राप्त करके उन्हें गणतव्य स्थान पर सुरक्षित बोर्ड की प्रश्रपत्र स्क्वार्ड को सौंपेगी। उपायुक्त द्वारा गठित की गई संयुक्त टीम में ओम इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के लिए लोक निर्माण विभाग के उपमंडल अभियंता अशोक कुमार, सरस्वती महिला महाविद्यालय के लिए पालिका अभियंता पलवल सतेंद्र, जीजीडीएसडी कॉलेज सेंटर-बी-1 के लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के कार्यकारी अभियंता मौहम्मद आशिक को नियुक्त किया गया है।

जीजीडीएसडी कॉलेज सेंटर-बी-2 के लिए पंचायत राज हसनपुर के उपमंडल अधिकारी अर्शद अली, एडवांस्ड इस्ट्यूट ऑफ टैकनोलोजी एंड मैनेजमेंट सेंटर-बी-1 के लिए जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल अभियंता राजबीर सिंह रावत, जीवन ज्योति ग्लोबल स्कूल के लिजए पंचायत राज पलवल के उपमंडल अधिकारी कमल सिंह को नियुक्त किया गया है।

एमवीएन विश्वविद्यालय सेंटर-बी-1 के लिए जिला कल्याण अधिकारी जयपान, एमवीएन विश्वविद्यालय सेंटर-बी-2 के लिए पलवल सेल्स टैक्स के ईटीओ रंधीर को नियुक्त किया गया है। कृषि विभाग के उपमंडल अभियंता पलवल कुलदीप व जिला उद्यान अधिकारी अब्दुल रज्जाक को रिजर्व में नियुक्त किया गया है। एचटेट परीक्षा के दौरान संबंधित एसडीएम अपने-अपने उपमंडल क्षेत्रों के ओवरऑल इंचार्ज रहेेंगे।

उपायुक्त कृष्ण कुमार ने जिला परिषद पलवल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशांत अटकान को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी द्वारा आयोजित की जाने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता की परीक्षा के लिए सिल्ड पैक प्रश्न-पत्रों को डबल लॉक लगाकर अपनी कस्टडी में पूर्ण रूप से सुरक्षित रखने, उत्तर पुस्तिका तथा अन्य संबंंधित रिकॉर्ड के पैकेट प्राप्त करने, एकत्रित करने तथा बांटने और जमा करने के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।