January 22, 2025

एचटेट 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित, बोर्ड की वेबसाइट पर अभ्यार्थी देख सकते है अपना रिजल्ट

Chandigarh/Alive News: तीन और चार दिसंबर को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा पूरे प्रदेश में आयोजित हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा (एचटेट) 2022 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया। इस परीक्षा में लेवल-1 (पीआरटी) के कुल 15.83 प्रतिशत, लेवल-2 (पीआरटी) के कुल 16.46 प्रतिशत एवं लेवल-3 (PGT) के कुल 09.85 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं।

लेवल-1 की परीक्षा में कुल 50,549 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 14,482 पुरुषों में से 2,614 एवं 36,066 महिलाओं में से 5,389 पास हुईं। पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 18.05 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.94 प्रतिशत रहा। लेवल-2 (TGT) की परीक्षा में कुल 1,27,969 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 35,491 पुरुषों में से 7,394 एवं 92,475 महिलाओं में से 13,668 पास हुईं। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 20.83 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 14.78 प्रतिशत रहा।

इसके अलावा लेवल-3 की परीक्षा में कुल 82,871 अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए, जिनमें 23,328 पुरुषों में से 2,403 एवं 59,542 महिलाओं में से 5,759 पास हुईं। उन्होंने बताया कि पुरुष अभ्यर्थियों का पास प्रतिशत 10.30 एवं महिलाओं अभ्यर्थियों का 9.67 प्रतिशत रहा। परिणाम को अपलोड करने या किसी अन्य प्रकार की तकनीकी त्रुटि होने की अवस्था में बोर्ड को यह परिणाम वापस लेने का पूर्ण अधिकार होगा। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर अपलोड कर दिया गया है।