December 29, 2024

एचएसवीपी ने फरीदाबाद की खस्ताहाल सड़कों का जीआई सर्वे किया शुरू

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण ने ग्रेटर फरीदाबाद के खस्ताहाल सड़कों का जीआई सर्वे कार्य करवाना शुरू कर दिया है। सर्वे कार्य पूरा होने के बाद जल्द ही सड़कों का मरम्मत कार्य शुरू हो जाएगा। सड़क पर बने गड्ढों की वीडियो और फोटो के आधार पर पेच वर्क का काम शुरू किया जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर फरीदाबाद में सड़कों की हालत बेहद जर्जर है। इसके अलावा सड़कों पर जगह-जगह गड्ढे हो गए है। रात के समय सड़कों पर स्ट्रीट लाइटें न जलने के कारण लोग आए दिन गिरकर चोटिल हो रहे हैं। लोग खस्ताहाल सड़कों को दोबारा बनवाने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त जितेंद्र यादव, एफएमडीए की अतिरिक्त सीईओ डॉ. गरिमा मित्तल सहित विधायक और केंद्रीय राजमंत्री कृष्णपाल गुर्जर से मिल चुके हैं। लोगों की शिकायतों पर संज्ञान लेत हुए एचएसवीपी ने सड़कों की विशेष मरम्मत की योजना बनाई है।