November 17, 2024

एचएसईबी वर्कर यूनियन ने किया प्रदर्शन

Faridabad/ Alive News: हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन ने बिजली दफ्तर सिटी-I, ऊँचा गाँव बल्लभगढ़ के उपमंडल कार्यालय पर कल 14 जून को बिजली कर्मचारी साथी महेन्दर सिंह, राम निवास, हरकेश व अन्य स्टाफ के साथ लगभग 60 से अधिक महिला व पुरुषों ने बिजली दफ्तर पर पहुँचकर लाठी, ईंट, पत्थरों से लैस होकर एक सुनियोजित तरीके से बिजली कर्मचारियों पर हमला बोल दिया व परिसर कार्यालय में रखे रिकार्ड को बिखेर दिया । दफ्तर के परिसर में रखी एल,ई,डी, बल्ब की पेटियों में से 130 के करीब बल्ब भी दोषी लूटकर ले गये, जिससे इस घटना से गुस्साये सभी बिजली कर्मचारियों ने कार्यालय बन्द कर विरोध जताते हुऐ धरना प्रदर्शन किया व दोषियों के खिलाफ तुरन्त कार्यवाही व गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे ।

कर्मचारियों से मारपीट के बाद से सभी मे भारी रोष व्याप्त है । जिसे देखते हुए उपमंडल कार्यालय में कामकाज पूरी तरह से ठप रहा व एस,डी,ओ,सतबीर सिंह को यूनियन की तरफ से नोटिस दिया गया व मांग की गयी कि दोषियों के खिलाफ जब तक कार्यवाही नही होती तब तक कार्यालय में कोई भी कर्मचारी काम नही करेगा ।
इस धरना प्रदर्शन पर एच,एस,ई,बी, वर्कर यूनियन के प्रदेश ऑडिटर महेन्दर सिंह व प्रदेश उप महासचिव सुनील खटाना ने धरने की कड़े शब्दों में निन्दा करते हुऐ कहा कि अगर इसी तरह बिजली कर्मचारियों पर आये दिन हमले होते रहेंगे तो प्रदेश का कर्मचारी वर्ग आने वाले समय मे पूरे प्रदेश के समस्त उपमंडल कार्यालयों को बन्द करेगा । बिजली विभाग में स्टाफ की कमी के कारण भी कर्मचारी दिन रात मेहनत करके भीषण गर्मी में भी बिजली सप्लाई को सुचारू रूप से चला रहा है इसके बावजूद भी जनता कर्मचारियों का साथ न देकर उनके साथ मारपीट करती है । इसके खिलाफ प्रदेश का समस्त कर्मचारी एकजुट है व इसके बावजूद रिटायर्ड पूर्व जनरल सेकेट्री बीर सिंह, पूर्व प्रेस सचिव वी,एस, भण्डारी, पूर्व सर्कल सेकेट्री श्याम सिंह व यूनियन के पूर्व रिटायर्ड साथी खूब सिंह जेई आदि ने कर्मचारियों को सम्बोधित किया व इस अवसर पर फरीदाबाद के सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा, यूनिट ओल्ड प्रधान लेखराज चौधरी, सचिव जय भगवान् यूनिट बल्लभगढ़ से प्रधान रामनिवास, सचिव कर्मबीर यादव, एन.आई.टी.यूनिट से प्रधान बृजलाल शर्मा,सचिव रामकुमार, सुनील चौहान, बीर सिंह, श्रीपाल, सतप्रकाश, परीपूर्ण आनन्द, जय भगवान् सिंह, दिगम्बर, बिरमानन्द, चरण सिंह, जगदीश, यशपाल, राजाराम आदि कर्मचारियों ने संबोधित किया व अपने विचारों से अवगत कर रोष प्रकट किया ।