December 23, 2024

ऋतिक रोशन ने फिल्म ‘फाइटर’ का पोस्ट किया जारी, एक्शन करते दिखेंगे अभिनेता

Entertainment/Alive News :बॉलीवुड के जाने माने एक्टर ऋतिक रोशन सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते है। एक्टर अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते है। एक्टर सोशल मिडिया पर कभी अपनी फिल्मों को लेकर तो कभी अपनी निजी जिंदगी को लेकर। एक्टर की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है। फैंस के बीच ऋतिक ग्रीक गॉड के नाम से भी फेमस हैं। ऋतिक ने अपनी आगामी फिल्म ‘फाइटर’ में अपनी भूमिका का खुलासा किया है। और अपने किरदार का खुलासा किया।

‘वॉर’ में मेजर कबीर के रूप में दर्शकों का दिल जीतने के बाद, अभिनेता ऋतिक रोशन सिद्धार्थ आनंद की अगली फिल्म ‘फाइटर’ में एक आईएएफ अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं । या फिल्म अभिनेता अलग लुक में नजर आने वाले है। दर्शकों को एक बार फिर ऋतिक का एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। फैंस अभिनेता की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं

ऋतिक का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जहां वह फिल्म में अपने किरदार के बारे में बात कर रहे हैं। वायरल क्लिप में ऋतिक फिल्म में अपने किरदार के बारे में कुछ हिंट देते हुए कह रहे हैं कि फिल्म में उनका नाम पैटी है। अभिनेता ने यह भी खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म के लिए सुखोई के साथ शूटिंग की है और फिल्म की शूटिंग के दौरान भारतीय वायु सेना के आसपास रहना उनके लिए एक सीखने का अनुभव था।

ऋतिक ने कहा, ‘हमने सुखोई के अंदर और सुखोई के साथ लगभग 12 दिनों तक शूटिंग की। यह मेरे लिए काफी अच्छा अनुभव रहा है और भारतीय वायु सेना के आसपास रहना बहुत प्रेरणादायक है। मैंने बहुत कुछ सीखा शारीरिक भाषा, शिष्टाचार, अनुशासन, हर दिन उन्हें नई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है।’