December 23, 2024

सूरजकुंड मेले में खाने की बर्बादी और ढेर पर जानवर, पढ़िए

Faridabad/Alive News: सूरजकुंड मेले में खाने की बर्बादी किस कदर हो रही है। इस तस्वीर से अंदाज़ लगा सकते हैं। यह तस्वीर गेट नंबर 3 के पास टूरिज्म विभाग के कार्यालय के पीछे की है। खाने के ढेर में जानवर मुंह मारते देखे जा सकते हैं। टूरिज्म विभाग के कर्मचारी मेले के झमेले में खाने की बड़ी तादाद में बर्बादी कर रहे है। यह अधिकारियों की लापरवाही का बड़ा सबूत है।

यह खाना कहा से लाकर डाला गया है इसकी जानकारी कोई अधिकारी देने के लिए तैयार नही है। इस बारे में मेले के नोडल अधिकारी से लेकर एमडी सिंहा तक सम्पर्क करने की कोशिश की गई लेकिन सम्पर्क नही हो पाया।

खाने के पहाड को देखकर लग रहा था कि मेले के उद्घाटन के दिन महामहिम राष्ट्रपति, राज्यपाल, मुख्यमंत्री व मंत्री के आगमन पर खाना ज्यादा लोगों के लिए तैयार कर लिया गया और सुरक्षा कारणों से फिर लोग नहीं पहुंचे और मात्रा से ज्यादा खाना बनाया गया और वह गेट नंबर 3 के बायी ओर टूरिज्म विभाग के कार्यालय के पीछे इकठ्ठा कर दिया गया। इसके पीछे ही मेला ग्राउंड हैं।

एक तरफ स्वच्छता अभियान देश की सरकार द्वारा चलाया जा रहा है लेकिन दूसरी तरफ अंतर्राष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में खाने की बर्बादी और स्वच्छता अभियान की धज्जियां उड़ रही है। इस तस्वीर में साफ देखा जा सकता है कि जानवर कितने क्विंटल खाने में मुंह मार रहे हैं और आप इस तस्वीर में देख सकते हैं जहां गंदगी है, वही खाना बनाया जा रहा है।

इसी खाने में से अधिकारियों व कर्मचारी जिनको भी यह खाना परोसा जा रहा होगा, यह उनके स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ है। जिन्होंने यह खाना खराब किया है। यहां मेला ग्राउंड में ही कूड़े का ढेर लगाया है। इस पर संज्ञान लेने की आवश्यकता है इनमें दोषी पाए गए उन कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।