January 23, 2025

‘हाउसफुल-3’ ने किया 60 करोड़ का आंकड़ा पार, तोड़े वीकेंड के सारे रिकॉर्ड

मुंबई: अक्षय कुमार की कॉमेडी ने फिर से धमाल मचा दिया है। ‘हाउसफुल 3’ ने पहले ही वीकेंड कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। ‘हाउसफुल 3’ को भले ही क्रिटिक्स की आलोचना का सामना करना पड़ा हो लेकिन बॉक्स-ऑफिस पर यह फिल्म सफल साबित होती नजर आ रही है।

1140X760Housefull 3 leg we consider song Jacqueline eyecatchers

पहले ही दिन से ये मल्टी-स्टारर फिल्म जोरदार कमाई कर रही है। अपनी रिलीज के चार दिन के भीतर ही इस फिल्म ने 60 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है। शुक्रवार को यह फिल्म 15.21 करोड़ की कमाई के साथ शुरू हुई थी। अगले दो दिनों में इसने लंबी छलांग लगाई और तीन दिनों में 53 करोड़ अपने खाते में जमा कर लिए।

‘फैन’, ‘एयरलिफ्ट’ और ‘बागी’ को पीछे छोड़ते हुए यह फिल्म 2016 की वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई वाली पहली फिल्म बन गई है। ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने ट्विटर पर ‘हाउसफुल 3’ के बॉक्स-ऑफिस कलेक्शन की जानकारी दी है। आदर्श की मानें तो यह फिल्म पहले ही हफ्ते में 80 करोड़ के आंकड़े को पार कर जाएगी।