January 26, 2025

वेश्यावृति के लिए नहीं मानी छात्रा तो हॉस्टल वॉर्डन ने की पिटाई

Rohtak/Alive News : गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज ब्राह्मणवास के गल्र्स हॉस्टल में रहने वाली एएसआई की बेटी ने डीजीपी को शिकायत भेजकर आरोप लगाए हैं। छात्रा का आरोप है कि वार्डन व तीन छात्राओं ने उस पर वेश्यावृति के लिए बाहर जाने का दबाव बनाया।

विरोध करने पर चारों ने रातभर हॉस्टल में बंधक बनाकर मारपीट की। घटना चार माह पुरानी है, लेकिन डीजीपी ऑफिस से निर्देश मिलने के बाद पुलिस ने हॉस्टल वार्डन के अलावा थर्ड व फस्र्ट ईयर की 3 छात्राओं पर केस दर्ज किया है। वहीं, कॉलेज प्राचार्य व वार्डन का कहना है कि छात्रा के आरोप निराधार हैं। उसके पिता पुलिस में होने का फायदा उठा रहे हैं।

छात्रा ने डीजीपी से की शिकायत में कहा है कि उसने नवंबर 2015 में उक्त आयुर्वेदिक कॉलेज में बीएएमएस में दाखिला लिया और थर्ड ईयर में पढऩे वाली सीनियर स्टूडेंट के साथ हॉस्टल में रहने लगी। 25 मई 2016 को उसके साथ रहने वाली छात्रा उसके मुंह में कपड़ा ठूंसकर पीटने लगी। उसने फस्र्ट ईयर की दो छात्राओं को भी बुला लिया। इसके बाद तीनों उसे पकडक़र वार्डन के रूम में ले गई और यहां बंधक बनाकर मारपीट की। कसूर पूछा तो उन्होंने जो कहा कि उसे वेश्यावृति के लिए हॉस्टल से बाहर जाना होगा। अगर वह नहीं जाएगी तो रोजाना इसी तरह टॉर्चर किया जाएगा।

आरोप निराधार : प्रिंसिपल
– लड़कियों को हॉस्टल से बाहर भेजने का आरोप पूरी तरह निराधार है। मामले की पहले भी जांच हो चुकी है, लेकिन सच्चाई नहीं पाई गई। छात्रा पर फीस के डेढ़ लाख बकाया थे, जिसमें से 40 हजार जमा कराने के पर परीक्षा में शामिल होने दिया। – चंद्रशेखर पांडे, प्राचार्य, गौड़ ब्राह्मण आयुर्वेदिक कॉलेज, ब्राह्मणवास

– बेवजह अनाप-शनाप आरोप लगाकर मुझे बदनाम करने की कोशिश की जा रही है। शिकायतकर्ता का पिता पुलिस में है जो जेल भेजने की धमकी देते हुए अकसर कहता है कि पुलिस वाले टेंशन लेते नहीं, देते हैं। – शक्ति शर्मा, आरोपी वार्डन

शिकायत पर केस दर्ज
– कॉलेज की कमेटी व डीएसपी पुष्पा खत्री द्वारा पहले भी आरोपों की जांच की गई थी। रूममेट व अन्य छात्राओं में मारपीट का मामला सामने आया था। अब पीडि़ता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच में जो सामने आएगा, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। – देवी रानी, एएसआई, सदर थाना व जांच अधिकारी