November 26, 2024

नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, एमबीबीएस के तीन छात्र जिंदा जले

Chandigarh/Alive News : सोनीपत नेशनल हाईवे 334 बी पर कार बैरिकेड से टकरा गई और कार में आग लग गई। जिसमें एमबीबीएस के तीन छात्र जिंदा जल गए। उनके तीन साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल में रखवा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार शुरुआती जानकारी के अनुसार नारनौल निवासी पुलकित व नरबीर, रेवाड़ी निवासी संदेश, सेक्टर-57 गुरुग्राम निवासी रोहित, रोहतक के गांव खिड़वाली निवासी अंकित, कलानौर निवासी सोमवार रोहतक पीजीआई में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र के रूप में हुई हैं। बताया जा रहा है कि सभी छह साथी गुरुवार सुबह आई-20 कार में सवार होकर रोहतक से हरिद्वार के लिए निकले थे।

गांव राई के पास एनएच-334 बी के फ्लाईओवर को पत्थर के बैरिकेड रखकर बंद किया गया है। नीचे से रास्ता खोला गया है। उसी दौरान एमबीबीएस छात्रों की कार पत्थर के बैरिकेड से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि पत्थर के सहारे कार का पिछले हिस्सा ऊपर उठ गया और कार में आग लग गई। जिससे कार सवार पुलकित, संदेश और रोहित की जलकर मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायल अंकित, सोमबीर व नरबीर को सामान्य अस्पताल में पहुंचाया, जहां उन्हें प्राथमिक उपचार देकर पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है।