February 26, 2025

पंचायत चुनाव में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन कर्मचारियों को किया सम्मानित

Faridabad/Alive News: उपमंडल अधिकारी बड़खल पंकज सेतिया ने जिला फरीदाबाद में नवंबर माह में हुए पंचायत चुनाव के बेहतर आयोजन के लिए जिला के सभी अधिकारीयों सहित कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी पंकज सेतिया ने बताया कि पंचायत चुनाव-2022 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले तीन कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। उपमंडल अधिकारी बड़खल, कार्यालय में कार्यरत रोहित कुमार (प्रोजेक्ट ऑफिसर, पंचायती राज), सचिन शर्मा (प्रोजेक्ट ऑफिसर, जिला परिषद्) एवं गौरव जांगड़ा (सिविल कंसलटेंट, जिला परिषद्) को पंचायत चुनाव-2022 में उनके द्वारा किए गए बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया है।