December 23, 2024

एसएसए यूनिर्वसिटी और काऊसिंल आफ भारतीय स्कूल एजुकेशन द्वारा हॉनररी पीएचडी अवार्ड सेरिमनी का आयोजन

Faridabad/Alive News : एसएसए यूनिवर्सिटी पोर्टलैंड यूएसए ने भारत में पहली बार काऊसिंल आफ भारतीय स्कूल एजुकेशन (कोबसे) के साथ मिलकर हॉनररी पीएचडी अवॉर्ड सेरिमनी का आयोजन हार्डवेयर स्थित निजी होटल में किया। इस कार्यक्रम के आयोजक काऊसिंल आफ भारतीय स्कूल एजुकेशन के सचिव एडवोकेट डा. राजेश मदान और एडवोकेट डॉ तरुण अरोड़ा थे।

इस अवसर पर एसएसए यूनिर्वसिटी में जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद के प्रधान राजेश बैंसला, साकेत बार एसोसिशन दिल्ली के प्रधान विनोद शर्मा, नई दिल्ली बार एसोसिएशन पटियाला हाऊस के प्रधान जगदीप वत्स, शाहदरा बार एसोसिएशन के प्रधान प्रवीण चौधरी व दिल्ली बार एसोसिएशन तीस हजारी के महासचिव अतुल कुमार शर्मा को हॉनररी पीएचडी की मानद उपाधि से नवाजा गया। इसके अतिरिक्त भारत के कई समाजसेवी, अधिवक्ताओं, शिक्षाविदों को भी एसएसए यूनिर्वसिटी के द्वारा पीएचडी की मानद उपाधि से नवाजा गया।

इसके अलावा काऊसिंल आफ भारतीय स्कूल एजुकेशन ने एडवोकेट हरीश चीतल, एडवोकेट जेपी अधाना, राजेश बैंसला एडवोकेट, डा. लक्ष्मण दास अरोड़ा एडवोकेट को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया। डा.पी.के. वर्मा, डा.आर.के. गुप्ता, तेज सिंह चौहान एडवोकेट, अखिल चौधरी एडवोकेट, समाजसेविका दीपांशी अरोड़ा व ओ.एन.शर्मा एडवोकेट, विरेन्द्र रहेजा एडवोकेट, मेघा सेहरा एडवोकेट को दिल्ली गौरव की उपाधि दी गई तथा सतेन्द्र दुग्गल एडवोकेट, ओमदत्त शर्मा एडवोकेट महासचिव जिला बार एसोसिएशन फरीदाबाद को हरियाणा गौरव अवार्ड से नवाजा गया।

वहीं, गुरूग्राम से जिला न्यायालय से दीपिका खन्ना एडवोकेट व उमेश भारती एडवोकेट महासचिव सोहना बार एसोसिएशन को गुरूग्राम गौरव की उपाधि से नवाजा गया। फरीदाबाद से दीपांशी अरोड़ा, जितेन्द्र गिरोटी एडवोकेट, धर्मेन्द्र कुमार एडवोकेट को फरीदाबाद गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शिक्षाविद् डा. विमल पाल, डा.अमित जैन, इसपा के प्रधान डा. प्रदीप गुप्ता, डा. शोभित आजाद, डा. भूपेन्द्र श्योरान, डा. अभिषेक सिंह, रोहित गर्ग सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।