December 23, 2024

डीएवी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया सम्मान और स्वतंत्रता दिवस समारोह

Faridabad/Alive News : डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल एनटीपीसी के प्रांगण में अमृत महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता दिवस समारोह अत्यंत हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस प्रतिष्ठित अवसर की मुख्य अतिथि विद्यालय की पूर्व छात्रा कुमारी हिमांशी व उनके परिवार के सदस्य रहे। कुमारी हिमांशी ने 8 अगस्त को घोषित जेईई मेंस परीक्षा में 99.145 परसेंटाइल अंक प्राप्त कर अपने परिवार व विद्यालय का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के भव्य स्वागत के साथ किया गया। कुमारी हिमांशी को विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने पगड़ी व प्रशस्ति प्रमाण पत्र प्रदान करके सम्मानित किया।
इस कार्यक्रम के दौरान कक्षा तीसरी से पांचवी तक के विद्यार्थियों ने देशभक्ति से जुड़े नृत्य प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों द्वारा मातृभूमि के स्नेह को दर्शाते हुए लघु नाटिका और कर्णप्रिय कविता प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण लघु नाटिका रही। जिसमें सन 1857 के गुलाम भारत से आज के आधुनिक भारत तक के सफर को कक्षा आठवीं के विद्यार्थियों द्वारा बखूबी दर्शाया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा चलाए गए अभियान हर घर तिरंगा को सफल बनाने के लिए सभी विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया तथा सभी को तिरंगे के नियम बताते हुए इस मुहिम को सफल बनाने का आग्रह किया |