November 16, 2024

महिलाओं में बढ़ रहे पीसीओडी का होम्योपैथिक उपचार

Faridabad/ Alive News: लड़कियो एवं महिलाओं में र्होमानल चेंजेस के कारण पोलीसिस्टिक ओवरी सिन्ड्रोम (पी.सी.ओ.एस) की समस्या को होम्योपैथिक द्वारा उपचार के बारे में सैक्टर -16 में होम्योपैथिक डॉक्टर्स एसोसिएशन फरीदाबाद द्वारा एक सेमीनार का आयोजन किया गया. सेमीनार में लगभग 60 होम्योपैथिक चिकित्सको ने भाग लिया।

सेमीनार को सम्बोधित करते हुए दिल्ली के सुपसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सक डा. दीपक शर्मा ने बताया कि पी.सी.ओ.एस लम्बे समय तक रहने से इनफर्टिलिटी की प्राब्लम बढ़ जाती है. इसमें एस्ट्रोजन और प्रोगसेसटोन नामक सेक्स हार्मोन का लेवल बिगड़ जाता है, जिससे ओवरी में गाँठ बनने लगती है। डा. दीपक शर्मा ने बताया कि जेनेटिक, मोटापा, अनहेल्दी डाईट, एकिटव लाईफ का ना होना आदि इसके मुख्य कारण है। चहरे पे ज्यादा बाल आना, मासिकधर्म का अनिमियत होना, चहरे पर पिंपल्स का होना, वजन तेजी से घटना व बढऩा, डिप्रेशन की प्राब्लम होना पी.सी.ओ.एस के लक्षण हो सकते है।
इस अवसर पर निर्मल फाउंडेशन के फाउण्डर डा. एम.एम अग्रवाल एवं डा. ललित अग्रवाल ने एसोसिएशन अध्यक्ष डा. ए. के. अग्रवाल, सचिव डा. सिमरन कौर, एवं कोषाध्यक्ष डा. दिलीप अग्रवाल को सम्मानित किया। प्रथम सत्र की शुरूआत डा. गीता मोगिया दिल्ली, डा. विनोद मदान, डा. अरविन्द्र सूद, डा. आर. एस. चांदना ने दीप जला कर की। द्वितीय सत्र की शुरूआत डा. संजीव शर्मा, डा. प्रवेश अग्रवाल, डा. बसंत एवं डा. सुधीर कौल ने की, जबकि दिल्ली के सुपसिद्ध होम्योपैथिक चिकत्सक डा. पकंज अग्रवाल ने आरगेनन आफ होम्योपैथी के विषय पर अपने विचार प्रकट किये। डा. अग्रवाल ने विस्तार से बताया की होम्योपैथिक चिकित्सा में पारंगत होना है तो आरगेनन आफ मेडीसन होम्योपैथी को प्रतिदिन पढ़े। उन्होंने स्लाईड शो के माध्यम से कई केसेज के विषय मे बताया।

सेमीनार में डा. के. एस. वर्मा, डा. पावनिश, डा. दिनेश ग्रोबर, डा. अरपित मेहरा, डा. शिखा वशिष्ठ, डा. दिप्ती गौतम, डा. हेमन्त राजवंत और डा. मनप्रीत कौर की उपस्थिती उल्लेखनीय रही।