December 28, 2024

श्री बांके बिहारी मंदिर में खेली गई फूलों की होली

Faridabad/Alive News : मन्दिर श्री बांके बिहारी नम्बर-5 में आज होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस समारोह की अध्यक्षता मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी ने की तथा बृज के गायको द्वारा राधा-कृष्ण के भजन व होली के रसिया गीत गाकर सभी को मत्रमुगध कर दिया।

इस अवसर पर मंदिर के प्रधान ललित गोस्वामी, अशोक अरोड़ा,संजय दत्ता,सतीश अरोड़ा,मंदिर के पुजारी आचार्य संतोष जी महाराज, पीयूष गोस्वामी,हिमांक,पराग,उत्सव गोस्वामी,ऋषि दत्ता,रितेश गोस्वामी ने फूलों की पुष्प वर्षा करके सभी को होली की बधाई दी तथा प्रभु के चरणों में नतमस्तक होते हुए सभी की भलाई की अरदास करते हुए कहा कि होली का मतलब सिर्फ रंगों,फूलों से खेलना या नाच गाकर धर चले जाना नहीं है।

भगवान श्रीकृष्ण ने सभी को प्रेम का संदेश दिया अर्थात हम सभी को गिलवे शिकवे भूल कर प्रेम से रहना चाहिए। इस मौके पर महिला मण्डल की प्रधान मीनाक्षी गोस्वामी,प्रीति गोसाईं,चारू गोसाईं,गीता गोसंाईं,शोभा दत्ता,रेखा आहूजा,रमा अरोड़ा ने सुन्दर भक्ति गीता गाकर तथा नाचकर खूब रौनक लागई।