December 26, 2024

एचएमपी स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम रहा शानदार

Faridabad/Alive News : सेक्टर-23 की संजय कॉलोनी स्थित एच.एम.पी. सैकेण्डरी स्कूल का सैकेण्डरी परीक्षा का परिणाम विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी शानदार रहा। कुल 76 विद्यार्थी परीक्षा में प्रविष्ट हुए। सभी विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट रहा।

विद्यालय प्रबंधक डी.सी. शर्मा ने बताया कि स्कूल की छात्रा नेहा कुमारी यादव ने 500 में से 483 अंक (9.60 जीपीए) लेकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान पर नेहा कुमारी ने 480 अंक (9.60 जीपीए) प्राप्त कर तथा तृतीय स्थान पर प्राची ने 464 अंक (9.20 जीपीए) प्राप्त कर रहीं। गणित विषय में निधि कुमारी ने 100 अंक, नेहा यादव ने 99 अंक, मनीषा ने 98 अंक, नेहा कुमारी ने 96 अंक तथा साक्षी कुमारी ने 95 अंक प्राप्त कर मैरिट सूची में स्थान बनाया। अंग्रेजी, साइंस, हिन्दी, सामाजिक विज्ञान तथा कम्प्यूटर साइंस विषय में भी लगभग 25 प्रतिशत विद्यार्थियों ने लगभग 90 से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।

विद्यालय प्रबंधक डी.सी. शर्मा ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई देते हुए कहा कि वे इसी प्रकार परिश्रम कर प्रतियोगिता के इस युग में अपना अच्छा प्रदर्शन करते रहे।। उन्होंने विद्यार्थियों की सफलता का श्रेय विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम तथा समस्त स्टाफ के अथक प्रयास को दिया है।