December 24, 2024

तरुण निकेतन स्कूल में हिंदी विभाग के शिक्षकों के भाषण से शुरू हुआ हिंदी दिवस

Faridabad/Alive News: वीरवार को हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी तरुण निकेतन स्कूल के प्रांगण में हिंदी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। हिंदी विभाग के शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर अपनी गतिविधियां दिखाई व बच्चों ने भी रुचिकर कार्यक्रम किया।

कार्यक्रम की शुरुआत हिंदी शिक्षिका के भाषण द्वारा की गई व बाकी शिक्षकों ने कविता, गीत, दोहे व कथा वाचन की प्रस्तुति दी। छात्र व छात्राओं ने मुहावरे के माध्यम से संवाद वाचन किया। विद्यार्थियों ने भी बहुत आनंद उठाया और जमकर तालियां बजा जिस से स्कूल प्रांगण गूंज उठा।

अंत में प्रधानाचार्य रंजना शोभती व उप प्रधानाचार्य राधा चौहान ने बच्चों को संबोधित किया।