January 23, 2025

जेईई मेंस में 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हिमांशी ने डीएवी एनटीपीसी स्कूल का नाम किया रोशन

Faridabad/Alive News: डीएवी एनटीपीसी स्कूल की छात्रा हिमांशी ने जेईई मेंस में 99.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर परिवार और विद्यालय का नाम रोशन किया। गतवर्ष हिमांशी शर्मा ने 12वीं कक्षा में 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी शैक्षणिक प्रतिभा का प्रदर्शन किया था।

हिमांशी की सफलता पर बधाई देते हुए स्कूल की प्रधानाचार्या अलका अरोड़ा ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि हिमांशी बहुत ही परिश्रमी, मेधावी व कर्तव्यनिष्ठ छात्रा है। उसके निरंतर अभ्यास व अथाह परिश्रम का ही फल है।

उन्होंने कहा कि हिमांशी भविष्य में अच्छा मुकाम हासिल करेगी तथा अपने विद्यालय और माता पिता का नाम आसमान की बुलंदियों तक पहुंचाएगी। वहीं हिमांशी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व स्कूल को दिया है।