January 23, 2025

हेरिटेज ग्लोबल स्कूल में ग्रीष्मकालीन शिविर का हुआ संपन्न

Faridabad/Alive News : धौज स्थित हेरिटेज ग्लोबल स्कूल में 15 से 21 मई तक ग्रीष्मकालीन शिविर लगाया गया। शिविर मेें दिल्ली एन.सी.आर. के क्रिकेट अकादमी से लगभग 75 बच्चों ने भाग लिया। इस शिविर के माध्यम से बच्चों को क्रिकेट से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी।

इस अवसर पर स्कूल के स्पोट्र्स डॉयरेक्टर राकेश शर्मा जो कि अंतर्राष्ट्रीय कोच (ऑस्ट्रेलिया) लेवल-3 है, ने बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई। इस शिविर में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। टीमों के बीच 10 मैच करवाए गए।

जिनमे मैन ऑफ़ द मैच रहे -आदित्य, अभिषेक (गिल्स्टर अकादमी), एकांश, उज्जवल (राइजिंग वंडर ) तथा जतिन, अंश कुमार, आशीष शर्मा (आर.एस.स्पोर्टिंग) इसके अतिरिक्त हेरिटेज ग्लोबल स्कूल का उभरता हुआ, क्रिकेट की दुनिया का सितारा रहा मास्टर ‘शान वर्मा’ जो कि आने वाले कुछ वर्षो में हेरिटेज ग्लोबल स्कूल के आसमान पर चमकने की तैयारी कर रहा है।

फाइनल में राइजिंग वंडर अकादमी तथा आर.एस.स्पोर्टिंग (गाजियाबाद) की टीमें पहुंची तथा राइजिंग वंडर अकादमी टीम 45 रनों से विजयी रही। फाइनल मैच में मैन ऑफ़ द मैच तथा बेस्ट फील्डर रहे हिमांशु दिक्षित। मैन ऑफ़ द सीरीज रहे एकांश, बेस्ट बैट्स मैन तथा बेस्ट विकेट कीपर रहे अभिषेक भड़ाना।

उपरोक्त सभी ट्रॉफी राइजिंग वंडर अकादमी के नाम रहीं तथा बेस्ट बॉलर की ट्रॉफी आर. एस . स्पोर्टिंग(रनर अप) टीम के ‘जतिन’ के नाम हुई।

हेरिटेज ग्लोबल स्कूल की प्रधानाचार्या राखी वर्मा ने ट्रॉफी देते हुए विजयी टीम को बधाई दी तथा जो टीमें अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पायी, उन्हें सांत्वना देते हुए आगे और मेहनत करने की प्रेरणा दी। इस प्रकार हेरिटेज ग्लोबल स्कूल का ग्रीष्मकालीन शिविर सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।