November 17, 2024

हेरिटेज ग्लोबल स्कूल ने मनाया ‘वर्ल्ड हास्य दिवस’

Faridabad/Alive News : धौज स्थित हेरिटेज ग्लोबल स्कूल में ‘वल्र्ड हास्य दिवस’ का आयोजन किया गया। वहीं रवीन्द्रनाथ टैगोर की जयंती पर याद कर, उन्हें श्रद्धासुमन फुल भी अर्पित किए। इसके साथ ही स्कूल में चल रहे हास्य सम्मेलन का समापन हुआ।

सम्मलेन में स्कूल के भावी कवियों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। छात्रों की कविताएं सुनकर श्रोतागण हसं-हसं कर लोट-पोट हो गए। कविताओं के शीर्षक थे ‘जनरल डिब्बा रेल का’, ‘हाय री परीक्षा’, ‘नेताजी का भूत आदि’।

सभी कविताओं को बच्चों ने अलग अंदाज से पेश किया, जिससे श्रोतागणों का हस-हस कर बुरा हाल था। छात्रों द्वारा ‘काबुली वाला’ कहानी पर नाटक प्रस्तुत किया गया तथा एक बंगाली नृत्य किया गया, जो दर्शको का मन मोहक था।

इस अवसर पर स्कूल की प्रधानाचार्य राखी वर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि स्कूल में इस प्रकार के कार्यक्रमों को करवाने का उद्देश्य यही रहता है, कि छात्र पढाई के साथ-साथ अन्य क्रियाकलाप भी अपना हुनर दिखा सके, ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो।