April 18, 2025

अल्जीरिया में हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, 12 की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

Alive News/अल्जीयर्स 28 मार्च : अल्जीरिया के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि एक हेलीकॉप्टर टोही मिशन के दौरान सहारा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे 12 लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हो गए।

7

मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि ऐसा लगता है कि कल तमानरासेट क्षेत्र में अदरार और रेगान शहरों के बीच हेलीकॉप्टर ‘तकनीकी असफलता’ के चलते दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

अल्जीरियाई सशस्त्र बलों के चीफ ऑफ स्टाफ ने दुर्घटना की जांच का आदेश दिया है। बयान में मिशन के कारण की जानकारी नहीं दी गई है। अल्जीरिया के सुरक्षा बलों की अलकायदा के अल्जीरिया स्थित उत्तर अफ्रीकी शाखा के सदस्यों के साथ झड़पें होती रहती हैं।