December 23, 2024

मुख्यमंत्री की “गौरवशाली भारत रैली” में सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल रहेगा तैनात, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल रविवार 25 जून को फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र के गांव गदपुरी में टोल प्लाजा के नजदीक “गौरवशाली भारत रैली” को संबोधित करेंगे। इस रैली के संबंध में सभी तैयारियां व पूर्ण कर ली गई हैं। प्रस्तावित रैली को लेकर शनिवार को केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रैली स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का प्रबंधन का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ विधायक सीमा त्रिखा, विधायक दीपक मंगला, भाजपा जिलाध्यक्ष फरीदाबाद गोपाल शर्मा, भाजपा जिलाध्यक्ष पलवल चरण सिंह तेवतिया, पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त डा. आनंद शर्मा, एएसपी जसलीन कौर, एसडीएम शशि वसुंधरा, किरणपाल खटाना सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे।

रैली में भारी भीड़ और मुख्य मंत्री की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हिस्सा लेने वाले लोगों को भारी पुलिस बल को पार करते हुए रैली स्थल तक पहुंचना होगा। इसके अलावा सुचारू यातायात व्यवस्था, पीने के पानी, बिजली, साफ-सफाई, पार्किंग, हैलीपैड, बैरिकेटिंग, गैदरिंग, सुरक्षा, चैकिंग, बैठने आदि की व्यवस्था के सभी आवश्यक प्रबंध पूर्ण कर लिए गए हैं। केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने रैली के सफल आयोजन को लेकर सभी जरूरी प्रबंध सुनिश्चित करने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रैली स्थल का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा भी ले लिया हैं।