December 23, 2024

ट्रक -बस में आमने-सामने की जोरदार टक्कर, 30 लोग गंभीर रुप से घायल

Rewari/Alive News: रेवाड़ी में रोहतक हाईवे पर गांव रामगढ़ फ्लाइओवर पर ट्रक और बस की जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी भीषड़ हुई कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 20 से ज्यादा लोग चोटिल हो गए। जिसके बाद उन्हें शहर के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। वही पुलिस भी इस हादसे की जांच में जुटी हुई है।बताया जा रहा है कि ये बस सोमवार की सुबह झज्जर के प्रतापगढ़ के लिए चली थी।

इस टूरिस्ट बस में कुल 34 लोग सवार थे। ये सभी लोग प्रतापगढ़ में घूमने के लिए आ रहे थे। बस जैसे ही रेवाड़ी-रोहतक हाइवे पर रामगढ़ फ्लाइओवर के पास पहुंची तो सामने चल रह एक ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद जोर का धमाका हुआ और फिर चीख-पुकार मच गई।

इस दौरान हाईवे पर ही आसपास गांव के लोग और राहगीरों ने तुरंत बस में सवार यात्रियों को संभाला। इसके साथ ही पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी गई। सूचना के बाद मौके पर एक के बाद एक 6 एंबुलेंस पहुंची और बस में फंसे घायलों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया है। इस हादसे में 20 से ज्यादा यात्रियों को चोटें आई है।

सड़क हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस ट्रक चालक की तलाश कर रही है। ट्रक चालक ने आखिर इमरजेंसी क्यूं मारे यह चालक के पकड़े जाने के बाद ही साफ होगा। वहीं सवारियों का कहना है कि बस चालक भी तेज गति से बस चला रहा था। वह ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था कि अचानक ट्रक ने ब्रेक मार दिए जिससे हादसे हुए।