January 1, 2025

ट्रक और रोडवेज बस की जोरदार भिड़ंत, एक की हुई मौत, बीस घायल

Chandigarh/Alive News : जींद के नरवाना हिसार रोड पर ट्रक और रोडवेज बस की आमने- सामने टक्कर हो गई। हादसे में मौके पर ही बस चालक की मौत हो गई। जबकि बस में बैठे बीस से अधिक यात्री घायल हो गए। घायलों को नरवाना के सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

जानकारी के अनुसार हिसार डिपो की रोडवेज बस नरवाना से हिसार जा रही थी। नरवाना बस स्टैंड से निकलकर जैसे ही बस हिसार रोड पर पहुंची तो सामने से आ रहे ट्रक के साथ रोडवेज बस की टक्कर हो गई। टक्कर में रोडवेज बस के चालक की मौत हो गई और बीस से अधिक यात्री घायल हो गए। सदर थाना प्रभारी सत्यपाल ने कहा कि घायलों को सामान्य अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।