January 24, 2025

जिले में 21 से 27 मार्च तक मनाया जाएगा ‘स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा’ कार्यक्रम

Faridabad/Alive News: उपायुक्त जितेन्द्र यादव की अध्यक्षता में जिला महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पोषण अभियान के अंतर्गत बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आगामी 21 मार्च से 27 मार्च 2022 को पूरे देश में ‘स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा’ के रूप में मनाये जाने के लिए रणनीति तैयार करने बारे अलग अलग विभागों की बैठक ली गई।

जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने बताया कि सामान्य श्रेणी में आने वाले बच्चों का सर्टिफिकेट माता-पिता के फोन पर सीधा एमसीएस के माध्यम से जायेगा। जो बच्चे कुपोषित है, उनका डाटा अलग से तैयार किया जायेगा। उन्होंने बताया कि ‘स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा’ राष्ट्रीय स्तर पर जन आन्दोलन के रूप में माया जायेगा।

जिसमें ‘स्वस्थ बालक बालिका स्पर्धा’ को शहरी तथा ग्रामीण दो भागों में बाटा गया है। ग्रामीण क्षेत्रों व शहरी क्षेत्र जहां आंगनवाडी केंद्र हैं, वहां आंगनवाडी कार्यकर्त्ता अपने आंगनवाडी केंद्र पर 0 से 6 साल तक की आयु वर्ग के सभी बच्चों का वजन तथा हाईट का माप लेंगी तथा उसके बाद इस जानकारी को पोषण ट्रैकर एप पर अपलोड करेंगी।

शहरी क्षेत्र जहां आंगनवाडी केंद्र हैं, उन क्षेत्रों में आंगनवाडी कार्यकर्ता तथा जहां आंगनवाडी केंद्र नहीं हैं। वहां चिकित्सा विभाग, जिला शिक्षा मौलिक अधिकारी तथा रेड क्रॉस विभाग एवं विभिन्न सोसाइटीज की आरडब्ल्यूए टीम तैयार करके सभी सरकारी एवं प्राइवेट स्चूल्स, प्ले स्कूल तथा क्रेच में जाकर उन्हें 2-6 साल के सभी बच्चों का का वजन तथा हाईट माप लेकर उनकी जानकारी पोषण ट्रैकर एप पर अपलोड करवाना सुनिश्चित करवाएंगे।

बैठक में सीमजीजीए करन कपूर, डिप्टी सीएमओ डॉक्टर राजेश श्योकंद, हरबीर अधाना , कप्तैन रविंदर ,रैडक्रास पुरषोत्तम सैनी, सीडीपीओ अनीता शर्मा,सीडीपीओ डॉक्टर मंजू देवी, मीरा तथा अनीता गाबा,जिला संयोजिका गीतिका उपस्थित रही।