December 24, 2024

प्रदेश में संक्रमण मृत्यु दर बढ़ा रही स्वास्थ्य विभाग की चिंता

Chandigarh/Alive News : प्रदेश में पिछले 20 दिनों से कोरोना के नए मामले लगातार घट रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार रविवार को सभी जिलों में नए संक्रमितों की संख्या 40 से नीचे रही। दूसरी लहर में सबसे कम 339 नए कोरोना संक्रमित दर्ज किए गए। रिकवरी दर 98.22 प्रतिशत पहुंच गई है। एक दिन की संक्रमण दर घटकर 1.18 प्रतिशत रह गई है और मृत्यु दर बढ़कर 1.17 फीसदी पहुंच गई। दूसरी लहर की संक्रमण दर 12.88 फीसदी और कुल संक्रमण दर 8.05 है। 

मिली जानकारी के अनुसार नए केस कम होने के बावजूद हरियाणा में कोरोना से मौत के मामले कम नहीं हो रहे हैं। प्रतिदिन औसतन 35 से 40 के बीच मरीजों की मौत हो रही है। रविवार को प्रदेश में 43 मरीजों की मौत हुई। अब तक कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 8992 पहुंच गई है। सबसे अधिक मौत के मामले अप्रैल और मई माह में दर्ज किए गए। जून महीने में मौत के मामलों में कमी आई है। लेकिन कोरोना के नए मामलों के मुकाबले यह बहुत मामूली कमी है।

जिले में मौत के आंकड़े
अब तक सबसे अधिक मौत के मामले हिसार जिले में दर्ज हुए हैं। हिसार में 955, गुरुग्राम 869, फरीदाबाद 712, भिवानी 542, सोनीपत 250, झज्जर 267, अंबाला 498, करनाल 517, पानीपत 485, रोहतक 491, रेवाड़ी 209, फतेहाबाद 429, पंचकूला 356, कुरुक्षेत्र 355, यमुनानगर 376, सिरसा 410,  कैथल 300, जींद 484, नूंह 106, पलवल 145, चरखी दादरी 117, महेंद्रगढ़ में 139 मरीजों की कोरोना से मौत हो चुकी है। रविवार को पानीपत-हिसार 6-6, सिरसा 5, यमुनानर-भिवानी 4-4, झज्जर-फतेहाबाद-कैथल-गुरुग्राम 3-3, रोहतक 2, जींद-पंचकूला-कुरुक्षेत्र-अंबाला 1-1 मरीज की मौत दर्ज की गई है।