November 18, 2024

त्योहारी सीजन में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, दुकानदारों का टीकाकरण अनिवार्य

Palwal/Alive News: त्योहारी सीजन के को देखते हुए कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग एक्शन मोड में आ गया है। खरीदारी के लिए बाजारों में उमड़ने वाली भीड़ से कोविड-19 नियमों का पालन करवाने के लिए स्वास्थ्य विभाग में पुलिस की टीम मिलकर काम करेंगे। नियमों की अवमानना करने वालों के खिलाफ कार्यवाही होगी।

सिविल सर्जन की अध्यक्षता में आज हुई कोविड-19 की बैठक में त्योहारी सीजन को लेकर सभी ने मिलकर कार्य योजना तैयार की। जिसमें दुकानदार और उसके कर्मचारी को टीका लगवाना सुनिश्चित किया जाएगा। सिविल सर्जन ने कहा कि जिले के सभी बाजारों में दुकानदारों की उनके स्टाफ की वैक्सीनेशन होना आवश्यक है।

उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वास्थ्य विभाग व पुलिस की संयुक्त टीम में निरीक्षण करेंगे। जो मार्केट प्रधान अपने बाजार में वैक्सीनेशन के लिए कैंप लगवाना चाहते हैं वे भी स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर कैंप लगवा सकते हैं। डॉ ब्रह्मदीप ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी कोविड मरीजों का डेटाबेस तैयार किया जाए।